राजू बोहरा@ नई दिल्ली
बॉलीवुड के नामचीन फिल्म स्टार जैकी श्राफ, साउथ के सुपर स्टार नागा अर्जुन, बॉलीवुड के ही प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता सुधीर दलवी और टीवी एवं थिएटर के चर्चित एक्टर मुकुल नाग के बाद अब शिर्डी के साईबाबा का सशक्त किरदार निभाकर जो युवा कलाकार आजकल चर्चा में आ रहा है उसका नाम है सार्थक कपूर है। सार्थक कपूर दूरदर्शन के ‘डीडी किसान’’ चैनल पर प्राइम टाइम में सोमवार से शुक्रवार रात्रि 8.30 बजे प्रसारित हो रहे नए डेली धारावाहिक ‘अनंतकोटि ब्रह्मांड नायक साईबाबा' में युवावस्था के साईबाबा की लीड भूमिका निभा रहे है।
विकास कपूर द्वारा लिखित पुस्तक `साई की आत्मकथा' पर आधारित इस शो में साईबाबा के युवावस्था के साईं की लीड भूमिका निभा रहे
सार्थक कपूर एक उभरते हुए बॉलीवुड कलाकार हैं जो जल्द ही क्रिकेट पर आधारित हिन्दी
फिल्म ‘’चल जीत लें ये जहाँ’’
में नायक के लीड भूमिका में नजर आने वाले है। इस शो
में अभिनेता सार्थक कपूर युवा साईबाबा की भूमिका निभाकर बेहद उत्साहित है। वह कहते
है की मैं वाकई में खुद को भाग्यशाली कलाकार मानता हूँ क्योकि नया होने के बावजूद
मुझे साईं बाबा का यह चैलेंजिंग किरदार को निभाने का मौका मिला।
अब तक बड़े और छोटे पर्दे पर साईं बाबा के इस किरदार को सुधीर दलवी,
जैकी श्राफ,साउथ के सुपर स्टार नागा अर्जुन,और मुकुल नाग जैसे बड़े कलाकार निभा चुके है और अब मुझे यह सौभाग्य मिला है।
सार्थक कपूर के अनुसार उन्हें सबसे अधिक मेहनत संवाद बोलने के तरीके पर करनी पड़ी
है क्योकि जो हमलोग बोलते है या जो हम आम लोग का तरीका तरीका होता है वो
संतो-फकीरों से काफी अलग होता है। साईंबाबा टीवी शो के साथ साथ सार्थक कपूर हिन्दी
फिल्म चल जीत लें यह जहाँ' बड़े पर्दे पर भी शानदार दस्तक देने जा रहे है। सार्थक कहते है यह फ़िल्म
हैंडीकैप क्रिकेट टीम पर बेस्ड है जिसमें मैं कोच तो नहीं,
लेकिन उनकी मदद करने वाले का लीड कैरेक्टर निभा रहा
हूँ। हम लोग किस तरह एक वर्ल्ड कप टीम तैयार करते हैं यही इसमें दिखाया गया है।
अमिताभ बच्चन,
शाहरुख़ खान,ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर सहित कई और कलाकारों को अपना पसंदीदा कलाकार और
आदर्श मानने वाले सार्थक कपूर बॉलीवुड में एक अच्छे अभिनेता के रूप में अपनी
पुख्ता पहचान बनाना चाहते है और अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहते है।