खोड़ा में मनाई पत्रकारों ने होली, पत्रकार जागरूक एसोसिएशन के बैनर तले हुआ कार्यक्रम

हमारा वजूद संवाददाता


खोड़ा मंगल बाजार रोड स्थित लकी प्लाजा में बुधवार को होली मिलन समारोह बड़े ही धूम धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पत्रकार जागरूक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौहान कार्यक्रम के आयोजनकर्ता रहे। समारोह की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह की रही। मंच का संचालन संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार यादव ने किया। पत्रकारों को संबोधन करते हुए खोड़ा के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार केके अवस्थी ने कहा कि हमें आपसे भेदभाव व ऊंच-नीच को त्याग कर एक नए भाईचारे के तस्वीर पेश करनी चाहिए तथा वरिष्ठ पत्रकार सीपी पाठक ने भी पत्रकारों को ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी और कई वर्षो बाद खोड़ा के अंदर इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारो को होली मिलन समारोह में एकजुट करने के लिए मनीष चौहान की सराहना की। कार्यक्रम में मंच पर सभी पत्रकारों ने अपने अपने विचारों को रखा जिसमें पत्रकारों हितों के साथ साथ मजबूत होने के मंत्र शामिल थे। समारोह में सभी पत्रकारों एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर पावन पर्व होली त्योहार मनाया। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के पत्रकार जिसमे, पूर्व वरिष्ठ पत्रकार केके अवस्थी, सीपी पाठक, नीरज मिश्रा, नदीम चौधरी, मनोज शर्मा, जितेंद्र भाटी, मो.इमरान, शमशाद रजा अंसारी, हाजी निशार मालिक, नेत्रपाल बघेल, मुनेद्र शर्मा, अमित गुप्ता, सुनील प्रजापति, अजीत रावत, सिंदबाज खां, दिलीप श्रीवास्तव, अमित रस्तोगी, विपिन भदौरिया आदि होली मिलन समारोह में उपस्थित रहे।

Popular posts
धारावाहिक साईबाबा से एकदम अलग तरह की भूमिका है फिल्म ‘’चल जीत लें ये जहाँ’’में मेरी - सार्थक कपूर
Image
दूरदर्शन किसान चैनल के शो जरिये अब शिर्डी के साईं बाबा की कहानी गाँव-गाँव और घर घर पहुच रही है
Image
जल्द रिलीज़ होगी पंजाबी फिल्मो की चर्चित जोड़ी एमी विर्क और सोनम बाजवा की नयी चर्चित पंजाबी फिल्म ''पुआड़ा''
Image
एंकरिंग और मॉडलिंग में यह सफल मुकाम मैंने काफी मेहनत से बनाया है - संगीता कपूर
Image