जल्द रिलीज़ होगी पंजाबी फिल्मो की चर्चित जोड़ी एमी विर्क और सोनम बाजवा की नयी चर्चित पंजाबी फिल्म ''पुआड़ा''

 

राजू बोहरा / वरिष्ठ फिल्म पत्रकार नई दिल्ली

पंजाबी सिनेमों की चर्चित जोड़ी एमी विर्क और सोनम बाजवा ने पिछले कुछ सालों से पंजाबी सिनेमों को लगातार हिट फिल्में दीं हैं और खास बात यह है की इस जोड़ी को दर्शकों ने दिल से प्यार भी दिया है। एक साल के लॉकडाऊन के बाद मनोरंजन के सफर को जारी रखते दर्शकों की यह चहेती जोड़ी बहुत जल्द अपनी नयी फिल्म पुआड़ा (Puaada) को लेकर आ रही है। पुआडा’ पंजाबी जुबान का एक प्रचलित शब्द है, जिसको ठेठ पंजाबी में पंगें भी कहा जाता है। इस फिल्म का विषय बहुत ही दिलचस्प है। इस चर्चित फिल्म में कॉमेडी, रोमांस,पारिवारिक नोक -झोंक और दिलों को छू जाने वाला संगीत है। दो दिलों की आपसी गिट -मिट है फिर पुआडा कैसे और क्यूं पड़ता है

ए एंड ए पिकचरज और जी स्टूडीयोज की पेशकश इस फिल्म का निर्देशन रुपिन्दर चाहल ने किया है और कहानी और स्क्रीनप्ले बलविन्दर सिंह जंजूआं, रुपिन्दर चाहल और अनिल रोधन ने मिल कर लिखा है जबकि फिल्म के डायलॉग राकेश धवन ने लिखे हैं। एमी विर्क, सोनम बाजवा, सीमा कौशल, हरदीप गिल, अनीता देवगण, सुखविन्दर चहल, गुरप्रीत भंगू, निशा बाणों, मिंटू कापा, हनी मट्टू, बलविन्दर बुलट आदि कलाकारों ने अहम किरदार निभाए है। गीत हैपी राएकोटी और हरमनजीत सिंह ने लिखे हैं।

ए एंड ए पिक्चर्स और ब्रैट फिल्म्स की तरफ से इस फिल्म का निर्माण किया गया है। इस फिल्म के निर्माता अतुल भल्ला, पवन गिल,अनुराग सिंह, अमन गिल और बलविन्दर सिंह जंजूआ हैं। जी स्टूडियो की तरफ से सभी विश्व व्यापक अधिकार हासिल करके इस फिल्म को बड़ी स्तर पर रिलीज करने की तैयारी की गई है। निर्माता अतुल भल्ला कहते हैं कि वह हमेशा ही समाज के साथ जुड़ी मनोरंजन से भरपूर फिल्में बनाने में विश्वास रखते हैं जो हर पक्ष से दर्शकों की पसंद पर  हो। हलके, दोहरे अर्थी चुटकुलों वाली कॉमेडी से उन्होंने हमेशा ही दूरी बनाये रखी है। यह फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। चर्चा है की लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो रही इस का दर्शको में काफी क्रेज दिख रहा है।

 

Popular posts
धारावाहिक साईबाबा से एकदम अलग तरह की भूमिका है फिल्म ‘’चल जीत लें ये जहाँ’’में मेरी - सार्थक कपूर
Image
दूरदर्शन किसान चैनल के शो जरिये अब शिर्डी के साईं बाबा की कहानी गाँव-गाँव और घर घर पहुच रही है
Image
खोड़ा में मनाई पत्रकारों ने होली, पत्रकार जागरूक एसोसिएशन के बैनर तले हुआ कार्यक्रम
Image
सामाजिक संस्था तूलिका द्वारा पत्रकार दीप्ति अंगरीश को मिला वर्ष 2021 का "तूलिका’’ सम्मान
Image