एंकरिंग और मॉडलिंग में यह सफल मुकाम मैंने काफी मेहनत से बनाया है - संगीता कपूर

राजू बोहरा, नई दिल्ली



ग्लैमर वर्ल्ड के लोगो के लिए एंकर व मॉडल संगीता कपूर का नाम किसी खास परिचय का मोहताज नहीं हैबल्कि वो एक सफल एंकर और मॉडल के रूप में जानी जाती है। एंकर व मॉडल संगीता कपूर की लोक प्रयता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। संगीता कपूर बतौर एक्ट्रेस भी काम करके सफलता प्राप्त करके नए आसमान चुना चाहते है और अपने दर्शको का भरपूर मनोरंजन करना चाहते है। आइये जानते है उलैमर वर्ल्ड की जानीमानी एंकर और तेजी से उभरती एक्ट्रेस-मॉडल दिल्ली की संगीता कपूर से।


एक खास बातचीत में संगीता कपूर ने कहा की इस साल में मैंने भी औरो की तरह कई महत्वपूर्ण नये संकल्प लिए है लिए है जिन्हें में हर हाल में पूरा करके की कोशिश करुगी। मेरा सर्व प्रथम संकल्प यह है की सोशल वर्क के जरिये में छोटे गरीब बच्चो के लिए कार्य करना चाहती ताकी वो बच्चे भी और बच्चो की तरह जिन्दगी में आगे बढ सके, अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। एंकरिंग के साथ साथ एक्टिंग और मॉडलिंग में तेजी से पोपुलर हो रही संगीता कपूर का नाम दर्शको के लिए किसी तरह के परिचय का मोहताज नहीं है, वह पिछले आठ वर्षों से स्टेज शोज की एंकरिंग कर रही है।


वह अब तक धर्मेन्द्र, गोविंदा, कंगना रानावत, दलेर मेहदी, जतिन ललित, सोहेल खान, जॉन इब्राहम, महिमा चौधरी, मलकीत सिंह, हंसराज हंस जैसे बॉलीवुड के दर्जनों बड़े फिल्म-टीवी कलाकारों और सिंगर के शोज की सफल एंकरिंग कर चुकी है और बतौर मॉडल भी संगीता कपूर ने कई नामचीन प्रोजेक्टों के लिए काम किया है। वह काफी सारे प्रिंट ऐड और वीडियो ऐड में भी बतौर मॉडल काम कर चुकी है। एंकर के साथ वह एक अच्छी सिंगर भी है और अब तक कई मंचो पर गा भी चुकी हैंसंगीता कपूर के फेवरेट फिल्म अभिनेता सलमान खान, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपका पादुकोण, कैटरीना कैफ, और अलिया का है।


आगामी योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया की एंकरिंग और माडलिंग के साथ-साथ उन्हें एक्टिंग का का भी बेहद शौक है इस लिए वह लिए वह फिल्मो और टेली वजन के सीरियलो में भी काम करना चाहती हैखास तौर से महिला सशक्तिकरण पर आधारित जो हो। वह कई एनजीओ से जुड़कर सोशल वर्क में भी नियमित सक्रीय है। वह इसके अलावा वह आगे आगे जल्दी ही टीवी शोज में एंकरिंग करने की तैयारी कर रही है। एंकर संगीता कपूर के अनुसार लाइव शोज में एंकरिंग आसान नहीं बल्कि एक चुनौतीपूर्ण काम होता है, संगीता कपूर को अब तक अनेक संस्थाओ से कई प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके है और वो कई बड़े शोज में बतौर गेस्ट भी शिरकत कर चुकी है, संगीता ने हाल ही में आज के पंजाबी के बहुचर्चित पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ भी एक शो को होस्ट किया है



Popular posts
धारावाहिक साईबाबा से एकदम अलग तरह की भूमिका है फिल्म ‘’चल जीत लें ये जहाँ’’में मेरी - सार्थक कपूर
Image
दूरदर्शन किसान चैनल के शो जरिये अब शिर्डी के साईं बाबा की कहानी गाँव-गाँव और घर घर पहुच रही है
Image
खोड़ा में मनाई पत्रकारों ने होली, पत्रकार जागरूक एसोसिएशन के बैनर तले हुआ कार्यक्रम
Image
जल्द रिलीज़ होगी पंजाबी फिल्मो की चर्चित जोड़ी एमी विर्क और सोनम बाजवा की नयी चर्चित पंजाबी फिल्म ''पुआड़ा''
Image